December 16, 2025

मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान आगामी 26 जनवरी तक रहेंगे बंद, जयराम सरकार का फैसला

शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की । मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व सभी अधिकारियों को कोविड-19 जांच बढ़ाने, समूहों में प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने और महामारी की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए। कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश की जयराम सरकार इस दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है।
इसी दृष्टि से जयराम सरकार ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत राज्य में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थानों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखे जाने का फैसला लिया है।