कैग रिपोर्ट और घोटालों पर युवा कॉंग्रेस का सवाल, जवाब दो हिसाब दो जयराम सरकार

शिमला

कैग रिपोर्ट,पवन हंस लीज मामला,चारा घोटाला और एच.पी.यू घोटाले को लेकर युवा काँग्रेस ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन आयोजित कर जयराम सरकार से इन घोटालों पर ‘जवाब दो हिसाब दो’ जैसे नारों के साथ घोटालों की जांच किए जाने की मांग उठाई। युवा कॉंग्रेस नेता राहुल चौहान ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार के नाक तले इन घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है तो सरकार इनकी जांच किए जाने का कदम क्यों नहीं उठाती। युवा कॉंग्रेस नेता ने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जा रहा है जिसमे सरकार पर केस दर्ज कर इन घोटालों पर जांच की मांग उठाई गई है और यदि इन अनियमितताओं के संबंध में जयराम सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो युवा कॉंग्रेस कोर्ट का रुख इख्तियार करेगी और सड़कों पर उतर कर भी इसकी सच्चाई को उजागर किए जाने का हर संभव प्रयास करेगी ।