December 12, 2024

हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 6 मौतें, 300 नए मामले

शिमला

कोरोना की तीसरी लहर की जताई जा रही संभावनाओं के बीच मंगलवार को हिमाचल में कोरोना ने जहां 6 लोगों की जान ले ली तो वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 300 नए मामले सामने आने से एक बार फिर चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है । कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के बाद जहां आई.जी.एम.सी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल मरीजों की संख्या में गिरावट आई थी तो वहीं एक बार फिर यहाँ दाखिल मरीजों का आंकड़ा अब 30 तक जा पहुंचा है । निश्चित तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना हम सबकी जिम्मेवारी है, सावधानी ही बचाव है।