मुख्यमंत्री ने सराही हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति, आगामी मुकाबलों की दीं शुभकामनाएं,डी.जी.पी संजय कुंडू ने दी बधाई

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कलर्स टीवी शो हुनरबाज़ में हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा के शानदार हुनर प्रस्तुति को सराहा और गर्व जताते हुए पुलिस ऑर्केस्ट्रा के हुनरबाजों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं। उधर डी.जी.पी संजय कुंडू ने भी हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा को उनके द्वारा किए गए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी