December 16, 2025

मंडी में रोड़ शो से केजरीवाल-मान ने भरी चुनावी हुँकार

मंडी
आम आदमी पार्टी संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल के मंडी जिले में बुधवार को रोड़ शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर सूबे में इस वर्ष होने वाले चुनावों के लिए हुँकार भरी । केजरीवाल ने तिरंगा रैली के दौरान अपने संबोधन में सेरी मंच से सीएम के गृह जिले में पंजाब और दिल्ली के बाद अब हिमाचल से भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करते हुए समर्थकों में नए जोश का संचार किया । केजरीवाल ने कहा कि अब हिमाचल की चाबी आपके हाथ में है, जो पैसा खाएगा वो जेल जाएगा । अब हिमाचल में आप की क्रांति आएगी और दिल्ली व पंजाब के तमाम रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
उधर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 साल जबकि भाजपा और कांग्रेस ने हमें पांच पांच वर्ष की गुलामी दी। मां ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा कहती है कि हिमाचल में तीसरी पार्टी नहीं आ सकती, उनका ये कहना उनके डर को दर्शाता है । उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में परिवारवाद किसी से छुपा नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी आम लोगों को मौका देती है । ऐसा न होता तो स्कूल मास्टर का बेटा भगवंतमान मुख्यमंत्री न बनता ।
उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि आप की मंडी रोड़ शो से ज्यादा भीड़ राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के शुभारम्भ में रही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को हिमाचल आकर अपनी पार्टी का कार्य करने का अधिकार है लेकिन भ्रष्टाचार के नाम पर घटिया राजनीति कर देवभूमि को बदनाम न करें । उन्होंने कहा कि यह पंजाब नहीं सराज है,मंडी का हर आदमी चट्टान की तरह खड़ा है, दिल्ली वालों को ये संदेश दे देना चाहिए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में आएगी ।