December 16, 2025

बाड़ीधार पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित, रोपवे का भी होगा निर्माण : संजय अवस्थी

अर्की
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने रविवार को ग्राम पंचायत सरयांज में एक जन-सभा में भाग लिया । इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि बाड़ीधार विधानसभा अर्की का एक रमणीक पर्यटन स्थल है और इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। अपने संबोधन में अवस्थी ने बाड़ीधार में रोपवे का निर्माण विधायक प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की भी घोषणा की ।
कार्यक्रम के दौरान संजय अवस्थी ने पट्टा में सामुदायिक भवन के लिए 1 लाख, महिला मंडल सरयांज के लिए 75000, गांव मझेड़ की सीढ़ियों के लिए 25000 व स्थानीय महिला मंडल सरयांज और पट्टा, नमोल महिला मंडल को 10-10 हजार और स्वयं सहायता समूह सरयांज को 10 हजार विधायक ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने विधायक के समक्ष एक अरसे से बंद हो चुकी सरयांज बस सुविधा को दुबारा शुरू किए जाने की मांग उठाई जिस पर विधायक द्वारा आरएम सोलन से बस सुविधा को शुरू करवाने का प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में संजय अवस्थी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचसी सरयांज की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा की गई थी मगर भाजपा नेताओं द्वारा पीएचसी निर्माण हेतु अवरोध उत्त्पन्न किये जा रहे हैं जिससे विकास कार्यों को लेकर भाजपा की झूठी वचनबद्धता का पता चलता है।
इससे पूर्व विधायक संजय अवस्थी ने बाड़ीधार में बाड़ेश्वर मंदिर में शीश नवाया । कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने विधायक अर्की का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप द्वारा भी कांग्रेस की मजबूती के लिए पंचायत कांग्रेस सरयांज से स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता जय देव को प्रधान और निर्मला पंवर को ग्राम पंचायत सरयांज महिला कांग्रेस प्रधान नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, रोशन वर्मा, कपिल ठाकुर जतिन, रवि पाठक, अमर ठाकुर, तिलक राज गौतम, श्याम लाल, मान सिंह, तुलसी राम, हेत राम, जीत राम, राम लाल, गीता देवी, मोहन लाल आदि मौजूद रहे ।