December 15, 2025

आज शाम वोट युद्ध होगा खत्म, मुकाबला कड़ा लेकिन भाजपा का एज बहुत ज्यादा, मिलेगा बहुमत: शांता कुमार

पालमपुर
हिमाचल भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आज अपना मतदान करने के बाद कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है मैन मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया । इस दौरान शांता कुमार ने कहा कि आज शाम वोट का यह युद्ध खत्म हो जाएगा । मुकाबला कड़ा है लेकिन भाजपा का बहुत ज्यादा एज है और भाजपा बहुमत आएगी । उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार प्रत्याशी बहुत ज्यादा है बागी अधिक हैं जो किसी को जिता देगा और किसी को हरा देगा ।