December 16, 2025

हिमाचल सेब उत्पादक संघ जुब्बल ब्लॉक की बैठक खड़ापत्थर में आयोजित, 20 अप्रैल को तहसीलदार के माध्यम से सरकार को अपनी विभिन्न मांगों पर ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय

शिमला/खड़ापत्थर

शिमला जिला के खड़ापत्थर में हिमाचल सेब उत्पादक संघ जुब्बल ब्लॉक की बैठक आयोजित की गई । बैठक में हिमाचल सेब उत्पादक संघ के राज्य अध्यक्ष सोहन ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में सेब के उत्पादन में आ रही समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की गई। सरकार द्वारा सेब में मिल रही सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है । कृषि उपकरणों , दवाईयों और खादों के दामो में काफी बढ़ोतरी की गई है जिससे सेब की खेती खतरे में पड़ गयी है। ऊपर से प्राकृतिक आपदा के कारण बागवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार बागवानों का कुछ भी भला नही सोच रही है । बागवानों को अपनी पैदावार का सही दाम नही मिल रहा है और जो बिक भी रहा है उसका पैसा भी आढ़तियों या लदानियो के पास फसा पड़ा है। ऐसे में बागवान लाचार बेबस है। इस बैठक में सेब उत्पादक संघ को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है और गांव स्तर पर सदस्य्ता करते हुए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ जुब्बल ब्लॉक कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे संजय कुमार को अध्यक्ष व क्रिधन ब्रामटा को सचिव और अजय दुलटा, ईश्वर चौहान, भवानी सिंह, जय सिंह , राजिंदर तेजटा, राजिंदर सिंह देंटा, मनोज कुमार, अरुण , राजेश , अशोक दिलटा, संजीव दिलटा, सुशील मोकटा, पवन शर्मा, होमिन्दर धौटा, नरेश कुमार को कमेटी सदस्य चुना गया । इस बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले 20 अप्रैल 2022 को पूरे प्रदेश की भांति जुब्बल में भी हिमाचल सेब उत्पादक संघ जुब्बल इकाई तहसीलदार के माध्यम से सरकार को अपनी विभिन्न मांगों पर ज्ञापन देगी।