December 16, 2025

हिमाचल में बढ़ा कोरोना का कहर, दूसरे दिन भी तीन की ली जान

हिमाचल में बढ़ा कोरोना का कहर दूसरे दिन भी तीन की ली जान
शिमला
हिमाचल में कातिल कोरोना फिर कहर बरपाने लगा है । सूबे में रविवार को करना के चलते सोलन, करसोग और ठियोग के तीन मरीजों की मौत हो गई । तीनो मृतक क्रमशः 50, 58 और 65 वर्ष के थे । इसके साथ ही रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए हैं ।
अलर्ट हो चुके स्वास्थ्य विभाग ने अब आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को फील्ड में उतार दिया है ये कार्यकर्ता जागरूकता फैलाने के साथ साथ पंचायतों में तपेदिक और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का आंकड़ा एकत्र करेंगीं तो वहीं राज्य ने केंद्र को वैक्सीन के लिए एक बार फिर रिमाइंडर भेजा है ।