December 16, 2025

हिमाचल पुलिस ने 72 घंटों में मंडी में नकली शराब के गिरोह का किया भंडाफोड़, सुलझाई गुत्थी

शिमला
मंडी में नकली शराब से हुई 7 लोगों की मौत मामले की गुत्थी को हिमाचल पुलिस ने 72 घंटों में सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है।
शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर संवाददाताओं के समक्ष मामले में अवैध शराब बनाने के एक गिरोह के भांडाफोड़ किए जाने की बात करते हुए बताया कि 20 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों सोहनलाल,जगदीश चंदी, अच्छर सिंह और प्रदीप कुमार की गिरफ्तारियां की, जबकि मुख्य आरोपी नरेंद्र को फरार जो जाने के बाद 20 जनवर की रात को गिरफ्त में लिया गया,जिससे कड़ी पूछताछ में पालमपुर के रहने वाले गौरव मन्हास उर्फ गुरु के अवैध शराब तस्करी के मुख्य सप्लायर होने की बात सामने आई, जिसकी लोकेशन पंजाब जीरकपुर थी जिसे 21 जनवरी को होटल से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में सामने आया कि किस तरह हमीरपुर के प्रवीण ठाकुर नाम का एक शख्स गुरु नामक आरोपी के साथ अवैध शराब की यूनिट से इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहा था । इसके लिए कच्चे माल और पैकेजिंग की प्रक्रिया का सामान बाहरी राज्यों से यहां पहुंचता था इतना ही नहीं जम्मू काश्मीर के सांबा के रहने वाले ए के त्रिपाठी द्वारा शराब बनाने का फार्मूला दिया जाता था जबकि दिल्ली के सागर सैनी पर शराब के ड्रम मुहैया करवाने का जिम्मा था। तलाशी के बाद पुलिस ने 6000 अवैध शराब की बोतलें, जिन पर vrv foods pvt ltd के नकली स्टीकर vrv fools के नाम से लगे हुए थे, 50 लीटर के 9 प्लास्टिक ड्रम, 300 लीटर के 5 प्लास्टिक टैंक, 18 प्लास्टिक टैग रोल, 2500 से अधिक होलोग्राम वाली 124 शीट, vrv fools के 136 लेबल, 5 लीटर फ्लेवर, 2 प्लास्टिक टब, 3 प्लास्टिक मग, 2500 से अधिक खाली बोतलों से भरे 56 प्लास्टिक बैग, 2000 से अधिक खाली पेटियां, 3 कड़छी, 2 बोतल सील करने की मशीन 1 बोतल भरने की मशीन सहित 2 थर्मामीटर 2 हाइड्रोमीटर जैसा सामान बरामद किया गया ।
बहरहाल पुलिस की इस त्वरित कारवाई से नकली शराब के इस गोरखधंधे का अंत हुआ ।