December 16, 2025

हर गांव से मिट्टी लोहा एकत्र कर रिज पर स्थापित करेंगे वीरभद्र सिंह की प्रतिमा : विक्रमादित्य सिंह

शिमला
हिमाचल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह को पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई । इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में दिवंगत वीरभद्र सिंह के “सर्वत्र हिमाचल का सर्वत्र विकास” की नीति पर उनके बताए रास्ते पर चलने और प्रदेश भर के गांव गांव से मिट्टी और लोहा एकत्र कर सबके सहयोग से रिज पर वीरभद्र सिंह की विशाल प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया । शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरासन शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डॉ यशवंत सिंह परमार को हिमाचल निर्माता और वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल निर्माता के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सर्व धर्म प्रिय की नीति पर विश्वाश करते थे और वे बिना किसी भेदभाव के सबके साथ चल एकसमान विकास की नीति पर चलकर सभी धर्मों का संम्मान करते थे ।