December 15, 2025

स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव, रविवार को सूबे में 755 नए मामले आए सामने 2 की मौत

शिमला
स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल समेत रविवार को 755 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए तो वहीं कांगड़ा और जिला मंडी के दो बुजर्गों की कोरोना के चलते मौत हो गई। इन दो मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3916 पहुंच गया है व कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 16820 तक जा पहुंचा है । उधर प्रदेश सरकार ने शिमला के रिपन अस्पताल में अब कोरोना मरीजों को ही भर्ती किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है ।