सूबे में कोरोना से रविवार को 6 और मरीजों की मौत,94 नए मामले आए सामने
हिमाचल में कोरोना अब फिर धीरे धीरे पाँव पसारने लगा है। रविवार को सूबे में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई तो वहीं 94 नए पोजिटिव सामने आए हैं । हालांकि बीते 24 घंटों में 310 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं । कोरोना से हुए संकर्मितों का आंकड़ा अब 2,11,746 जा पहुंचा है जबकि अब तक कुल 3553 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं ।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल