December 12, 2025

समरहिल में ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति की मौत

शिमला
समरहिल रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार को समय करीब 5:30 बजे से शिमला आ रही ट्रेन हिमालयन क्वीन से रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहे महेश भारद्वाज निवासी लोअर फागली उम्र 49 साल को टक्कर लगी। जिससे वह चोटिल हो गया । रेलवे पुलिस ने महेश भारद्वाज को इसी हिमालयन क्वीन ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचाया जहां से उसे 108 नंबर एंबुलेंस में उपचार के लिए आई.जी.एम.सी अस्पताल शिमला पहुंचाया गया साथ ही दुर्घटना बारे उसके परिवार जनों को सूचित किया गया । दुखद यह रहा कि घायल महेश भारद्वाज की आइजीएमसी में मौत हो गई । जिसका आइंदा पोस्टमार्टम किया जाएगा। कार्यवाही रेलवे पुलिस थाना शिमला द्वारा अमल में लाई जा रही है।