December 16, 2025

संजय अवस्थी ने धार ब्राह्मणा और डुमैहर में नुक्कड़ सभाओं में सुनी जन-समस्याएं, मौके पर किया समस्याओं का समाधान

अर्की
विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने शनिवार को ग्राम पंचायत बड़ोग के गांव, धार ब्राह्मणा और ग्राम पंचायत डुमैहर का दौरा किया । इस दौरान संजय अवस्थी ने स्थानीय जनता के साथ नुकड़ बैठकें आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय समस्याओं सहित विभिन्न मांगो को विधायक के समक्ष रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल धार ब्राह्मणा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला और विधायक द्वारा महिला मंडल को 50000 और ग्राम पंचायत बड़ोग के विकास कार्यों के लिए 100000 की धन राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की । ग्राम पंचायत डुमैहर के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा रखी मांगों को पूरा करते हुए सामुदायिक भवन डुमैहर के लिए 1,50,000 और गांव घाट में कुहल (सिंचाई योजना) के निर्माण हेतु 50,000 की राशि विधायक निधि से देने की भी घोषणा की साथ ही महिला मंडल डुमैहर के लिए ऐच्छिक निधि द्वारा 10,000 की राशि प्रदान की ।
इस दौरान संजय अवस्थी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अपने क्षेत्र की मांगों को सरकार तक पहुंचाने में विफल रहे हैं । मुझे जो ताकत अर्की की जनता ने दी है उस ताकत के साथ विधानसभा के पटल पर मैंने क्षेत्र की समस्याओं को रखा है जिसका असर सरकार द्वारा दिखना भी शुरू हो गया है और आगामी समय में भी मैं इसी ऊर्जा के साथ सरकार के समक्ष क्षेत्र की जनता की आवाज बुलंद करता रहूंगा ।
इस दौरान डुमैहर पहुंचने पर संजय अवस्थी ने हिमाचल के पूर्व विधायक व दिग्गज नेता स्वर्गीय हीरा सिंह पाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के दौरान विधायक अवस्थी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप, अमर चंद पाल, जगदीश ठाकुर, प्यारे लाल शर्मा, ऋषि देव, रमेश ठाकुर,रोशन वर्मा, इंद्र सिंह पाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, रवि पाठक, ग्राम पंचायत बड़ोग प्रधान योगराज, शशिकांत, दिनेश कुमार, प्रताप ठाकुर, हरीश कुमार, सुरेन्द्र वर्मा, दलीप कुमार, राकेश कुमार,दिवाकर शर्मा, नरेश कुमार, तिलक व युवक मंडल डुमैहर के युवा आदि शामिल रहे।