December 16, 2025

शिमला-कटड़ा-शिमला वॉल्वो बस सेवा का आगाज़,परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिमला
परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने आज टूटीकंडी अंतराज्यीय बस अड्डे से शिमला-कटड़ा वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखा एक अरसे से चली आ रही जनता की मांग पर इस नवीन परिवहन सेवा का आगाज़ किया ।
शिमला से शाम 5:30 पर चलने वाली वॉल्वो बस बिलासपुर-घुमारवीं-भोटा-हमीरपुर-कांगड़ा-पठानकोट से जम्मू होकर सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी । इसी तरह वापसी के दौरान भी कटड़ा से शाम 5:30 पर चलकर सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी।
इस नई सुविधा के शुभारंभ के उपरांत परिवहन मंत्री ने कहा कि “माता वैष्णों देवी के लिए वॉल्वो बस सेवा की मांग जनता द्वारा काफी समय से की जा रही थी जिसे आज पूरा किया गया है उम्मीद है जनता को इस सुविधा का लाभ होगा।”