December 12, 2025

विश्व के सबसे ऊंचे टशीगंग मतदान केंद्र में 100 प्रतिशत मतदान, परम्परागत परिधान में हुई वोटिंग

लाहौल स्पीति
लोकतंत्र के महापर्व पर हिमाचल के लाहौल स्पीति में विश्व के सबसे ऊंचे करीब 15,256 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग मतदान केंद्र में सौ प्रतिशत मतदान हुआ । दिलचस्प यह रहा कि चुनाव के दिन यहां न केवल मतदाता बल्कि चुनाव आयोग की निर्वाचन टीम भी परंपरागत परिधान में उपस्थित रहीं । इस दौरान स्थानीय महिला मंडल द्वारा परंपरागत भोजन तैयार किया गया तो वहीं दुल्हन की तरह सजाए गए मतदान केंद्र के अतिरिक्त चुनाव विभाग द्वारा मतदत्ताओं की सुविधा के लिए स्पेशल फ़ोटो पवाइन्ट, क्रेच व हैल्पिंग सेंटर बनाया गया था ।