December 15, 2025

मुख्यमंत्री ने शिकारी माता मंदिर में नवाया शीश, सफाई अभियान में भी लिया भाग

मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मण्डी जिला स्थित शिकारी माता मंदिर में शीश नवाया व प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक सफाई अभियान में भी भाग लिया व प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि आइए हम सभी इस पुण्य धरा की शोभा को बनाए रखें और कूड़े को यहां वहां न फैलाकर केवल स्थापित कूड़ेदानों में ही डालने का प्रण लें ।