December 16, 2025

मुख्यमंत्री ने एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के निधन पर शोक किया व्यक्त

शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर (70) के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका शनिवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से पैदा हुई रिक्तता को भरना मुश्किल है। सुरिंदर कपूर लंबे समय से एएनआई से जुड़े हुए थे और उन्होंने इस मीडिया हाउस को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।