December 17, 2025

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए चीफ, 7,897 वोट हासिल कर थरूर को हराया

दिल्ली/ शिमला

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए चीफ, थरूर को हराया, मल्लिकार्जुन को 7,897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1072 मत प्राप्त हुए। यह 24 वर्ष बाद ऐसा मौका है जब गांधी परिवार से पार्टी अध्यक्ष नहीं चुना गया ।