December 16, 2025

बजट में प्रत्येक वर्ग का रखा गया ध्यान : जम्वाल

शिमला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जम्वाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक सेक्टर का ध्यान रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को किस सुदृढ़ किया जाए इसका ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने वाला बजट पेश किया है।
जम्वाल ने कहा कि रक्षा खर्च को 58 प्रतिशत से बढ़ाकर 68 प्रतिशत करना, कोऑपरेटिव सेक्टर में टैक्स रेट घटाकर 15 प्रतिशत व रेलवे जाल को फैलाने के मकसद से 400 नई रेलगाड़ियां चलाने और राज्यों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से वित्तीय सहायता के लिए एक लाख करोड़ का प्रावधान करना आत्मनिर्भर भारत किस तरह बने बजट में इसकी सीधी झलक मिलती है ।