December 16, 2025

ठाकुर कौल सिंह ने चिपनु पोलिंग बूथ पर किया मतदान कहा कांग्रेस की बनेगी सरकार

चिपनु
कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर ने चिपनु पोलिंग बूथ पर परिवार सहित पहुंचकर मतदान किया । इस दौरान कौल सिंह ने लोकतंत्र के महत्व पर खुशी जताते हुए कहा कि मतदान को लेकर जनता में उत्साह है और जनता के सहयोग और समर्थन से मुझे 9 वीं बार विधानसभा जाने का मौका देगी । जनता के समर्थन से प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी । कौल सिंह ने कहा कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे ।