December 16, 2025

जयराम की जगह अनुराग हो सकते हैं हिमाचल के अगले सीएम : सिसोदिया

दिल्ली/शिमला/हमीरपुर

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान से हिमाचल की राजनीति गर्म गई है , मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हिमाचल में आप को मिल रहे समर्थन से भाजपा घबरा गई है और अब भाजपा जयराम ठाकुर के स्थान पर अनुराग ठाकुर को हिमाचल का मुख्यमंत्री बनाएगी । सिसोदिया ने दिल्ली में दिए बयान में कहा कि जयराम ठाकुर नाकाम साबित हुए हैं, उनके कार्यकाल में स्कूल बंद हुए, बिजली पानी स्वास्थ्य व्यवस्था सबका बुरा हाल है। उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए ।
उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या सिसोदिया से पूछकर हिमाचल के सीएम तय होगा जयराम ने कहा कि केजरीवाल आए और चले गए। आप की लाख कोशिशों के बाद भी मंडी कार्यक्रम में आंकड़ों के अनुसार तीन हजार लोग ही जुट पाए, सीएम ने तंज किया कि इतने लोग तो हमारे यहां बाजारों में ही घूमते रहते हैं ।उन्होंने कहा कि सुंदरनगर मेले के शुभारम्भ पर ही केजरीवाल के रोड़ शो से 5 से 6 गुणा ज्यादा लोग शामिल थे ।
उधर मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मंडी में आप की रैली के फ्लॉप हो जाने के चलते आप वाले परेशान हो गए हैं इसलिए बेतुके बयान दे रहे हैं । धूमल ने कहा कि हर कोई जानता है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने निर्णय विरोधियों को बताकर नहीं लेती। ऐसे बयान देकर सिसोदिया ने केवल अपना मजाक बनाया है ।