शिमला
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आये दिन बढ़ते गैस के दामो की कड़ी निंदा की है। महिला समिति की शहरी सचिव सोनिया शबरवाल ने कहा कि राज्य सरकार आए दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है आज रसोई गैस का दाम 960 पार कर 1000 के पास पहुंच रहा है।और सब्सिडी मात्र 31 रुपये जनता को दी जा रही है।जो सिर्फ जनता को खेलने के लिए एक छूंनछुना बना कर दिया गया है।सरकार गैस सब्सिडी के नाम पर आए दिन गैस के दामो में वृद्धि कर रही है,जिसका असर सीधे रसोई घर पर पड़ता है।सोनिया ने कहा कि आज जब देश प्रदेश करोना जैसी महामारी से गुजर रहा है तो वहीं सरकार द्वारा ऐसी वृद्धियों से जनता पर और आर्थिक बोझ डाल रही है।जिन लोगो के जॉइंट परिवार है वहा महीने में दो से तीन सिलेंडर तक लग जाते हैं लेकिन रोजगार का कोई उचित प्रबंध न होने की वजह सें उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सोनिया शबरवाल ने आरोप लगते हुए कहा कि केंद्र सरकार उज्ज्वला गैस योजना लाकर पूरा टैक्स खुद वसूल रही है।और टैक्स लेकर खुद मालामाल होकर राज्य को ठेंगा दिखा रही है और दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा लाई गई गृहिणी योजना में भी जनता को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ने पर गृहिणी योजना के तहत 6 लाख से ऊपर लोगो को अपने गैस सिलेंडर भरवाने मेन दिक्कते झेलनी पड़ रही हैं । सोनिया ने चेताते हुए कहा कि सरकार ने गैस सिलेंडर,पैट्रोल, डीज़ल के दामो में लगातार वृद्धि कर जनता पर जो आर्थिक बोझ डाला है उसकी महिला समिति कड़े शब्दों में निंदा करती है और अगर सरकार इन बढ़ते दामो में लगाम नही लगाती है तो महिला समिति घर घर जाकर महिलाओं को लामबन्द करेगी औऱ सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने से भी कोई गुरेज नही करेगी।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल