शिमला
प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही सूबे के राजनीतिक दलों में उठापटक में भी तेजी आ गई है ।आज कॉन्ग्रेस को उस समय एक और झटका झेलना पड़ा जब दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांगड़ा से कांग्रेस विधायक पवन काजल और नालागढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखविंदर सिंह राणा ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।
कॉन्ग्रेस के दोनों विधायक नेताओं ने भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता और जनमानस की आवाज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व सहित जयराम सरकार की लोकहित योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का हवाला दिया ।
उधर दोनों वरिष्ठ नेताओं का भाजपा परिवार ने जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है और हिमाचल में पुनः भाजपा की ही सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश भाजपा को और मजबूती मिलेगी और अब की बार हिमाचल में भाजपा रिवाज बदलेगी ।
कॉन्ग्रेस को झटका विधायक लखविंद्र सिंह राणा व पवन काजल भाजपा में हुए शामिल, जयराम बोले हिमाचल में रिवाज बदल रहा है

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल