December 17, 2025

कामधेनु दूध दो रुपये किलो हुआ महंगा, संस्था अध्यक्ष नानकचंद ने कहा बढ़ती महंगाई के चलते दाम बढ़ाना मजबूरी

बिलासपुर
नमहोल स्थित कामधेनु संस्था ने दूध के दाम में 2 रुपये की वृद्धि कर दी है। संस्था के अध्यक्ष नानकचंद ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई के चलते संस्था दूध के दामों को बढ़ाने के लिए मजबूर है। बढ़े हुए दाम 3 मार्च से लागू होंगे। निचले हिमाचल में कामधेनु दूध अब 52 रुपये रति किलो जबकि ऊपरी हिमाचल अब कामधेनु की कीमत 54 रुपये प्रति किलो होगी।