शिमला
पोस्टर वार में नया मोड़ आ गया है । शनिवार को ही मीडिया ने राजनीतिक दलों के शिमला में जारी पोस्टर वॉर को सुर्खियां दी थीं । लेकिन अगले ही दिन रविवार को लिफ्ट पार्किंग पर चस्पां हुए दोनों राजनीतिक पार्टियों के इन पोस्टरों में से भारतीय जनता पार्टी का पोस्टर फटा हुआ पाया गया ।
अब कयासों के दौर ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है कि इस कार्य के पीछे कौन है? आमजन के अनुसार पीड़ा झेलने वालों की शक्ति शायद जवाब दे गई और तैश में आकर अपना गुबार बेजान पोस्टर को तहस-नहस कर उतारा है ।
बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर राजनीतिक दलों के बीच जारी पोस्टर वॉर को हवा दे दी है ।
कांग्रेस-बीजेपी पोस्टर वॉर में नया मोड़, बीजेपी का पोस्टर फाड़ा

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी