अर्की
ब्लॉक कांग्रेस अर्की द्वारा शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस अर्की में डुमैहर ज़ोन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप द्वारा की गई । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया गया । बैठक में सभी वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने-अपने विचार रखे, जिस पर अध्यक्ष सतीश कश्यप द्वारा विचारों और सुझावों पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया । इस दौरान ग्राम पंचायत चम्यावल के पूर्व प्रधान चमन लाल ठाकुर भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। एक बार फिर कांग्रेस में वापसी करने वाले चमन लाल ने कहा कि मैं पूर्व से कांग्रेस का सदस्य रहा हूं और भाजपा में जाना मेरी कुछ मजबूरी रही थी लेकिन आज मैंने कांग्रेस पार्टी का दामन एक बार फिर थाम लिया है और मैं आज इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने का संकल्प ले रहा हूं ।
इस दौरान अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने चमन लाल का कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और अर्की से भी कांग्रेस का ही विधायक बनेगा । विधायक ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है और कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों और दस गारंटी योजनाओं को जनता बहुत ज्यादा पसंद कर रही है। अवस्थि ने कहा कि विधायक रहते मैंने हर पंचायत को विधायक निधि का आबंटन किया है, जिससे स्थानीय जनता बहुत खुश है।
ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अर्की में एक बार फिर मजबूत पार्टी बनकर उभर रही है और जनता का समर्थन और साथ निरंतर कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार अर्की में विकास कार्य करवाने में बिल्कुल विफल रही है और अर्की की जनता ने सरकार को अर्की की इस अनदेखी का जवाब उपचुनाव में दिया है और हम आशा करते है कि आगामी आम चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा । उन्होंने चमन लाल ठाकुर का कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत किया । बैठक में विशेषरूप से पूर्व शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष एवं डुमैहर जोन इंचार्ज अमर चंद पाल, प्यारे लाल शर्मा, देवकली गौतम, बिमला ठाकुर, सी.डी.बंसल, राजेन्द्र रावत, डी.डी शर्मा, सीमा शर्मा, संजय ठाकुर, अभिषेक सोमरा, अनुज गुप्ता, हेमंत वर्मा, सुनीता गर्ग, उर्मिला ठाकुर, ऋषि देव, रोशन वर्मा, सुमित्रा, सरिता, धर्मपाल कश्यप, कमलेश, संजू, तिलक राज पाल, संजय वर्मा, राजेश ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर, गोपाल, कामेश्वर, योगेंद्र, कैलाश, हरीश, धर्मपाल, ब्रिज लाल, मनसा राम, खेम चंद, मेहर चांद कौशल, ईश्वर आदि मौजूद रहे ।

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर