December 16, 2025

कत्थक नर्तक सम्राट बिरजू महाराज का हार्ट अटैक से 83 वर्ष की उम्र में निधन

दिल्ली

कत्थक नर्तक सम्राट बिरजू महाराज का उनके निवास स्थान पर छाती में दर्द उठने के बाद 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । बिरजू महाराज के आकस्मिक निधन से पूरा देश कला प्रेमी के इस तरह अचानक चले जाने से दुखी है । राष्ट्रपति ने इसे एक युग का अंत व प्रधानमंत्री ने बिरजू महाराज के जाने को कला जगत को भारी क्षति करार दिया ।