December 15, 2025

ऐतिहासिक मिंजर मेले को मिला अंतराष्ट्रीय दर्जा, अधिसूचना जारी

चंबा
मिंजर मेले को अंतराष्ट्रीय दर्जा मिल गया है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को मिंजर मेले के समापन अवसर पर इसकी जानकारी दी जिसके बाद राज्यपाल की मंजूरी के बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मिंजर मेले को अंतराष्ट्रीय दर्ज मिलने के नाम पर जनता से धोखा करती आई है । उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर आज तक इस मेले को अंतराष्ट्रीय दर्ज नहीं दिया गया था । प्रशासन से मांगी गई जानकारी के बाद पता चला कि यह मेला राष्ट्रीय स्तर का है । इसका पता लगते ही भाजपा सरकार ने इस ऐतिहासिक मेले को अंतराष्ट्रीय दर्जा देने की अधिसूचना जारी की है ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेले के अंतिम दिन रावी नदी में मिंजर और नारियल विसर्जित कर मिंजर मेले का समापन किया।