शिमला
आईजीएमसी में एमबीबीएस में एडमिशन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है । एक छात्र ने फर्जी तरीके से एमबीबीएस में एडमिशन ले लिया।
आरोपित छात्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एमबीबीएस में प्रवेश के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट में ही छेड़छाड़ करके खुद ही फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर लिया और इसी फर्जी सर्टिफिकेट के बलबूते वह अटल मैडिकल विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी में आयोजित काउंसलिंग में भी शामिल हुआ। झूठे दस्तावेज के आधार पर उसका दाखिला आइजीएमसी शिमला में कंफर्म हो गया। इन्हीं दस्तावेजों के दम पर कॉलेज में एडमिशन ली और नियमित कक्षाएं भी लगाना शुरू कर दिया।
फर्जीवाड़े का यह मास्टरमाइंड आरोपित बिलासपुर के घुमारवी का रहने वाला है। इसने जिस नाम के सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ की वह एक छात्रा का है । मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। वहीं इसके खिलाफ लक्कड़ बाजार चौकी में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है ।
उधर मामले पर सुनील नेगी, एएसपी शिमला ने कहा कि मेडिकल कालेज की तरफ से शिकायत मिली है और इस संबंध में जांच की जा रही है और कॉलेज से रिकार्ड उपलब्ध करवाए जाने की मांग की गई है।
एमबीबीएस में फर्जी सर्टिफिकेट से एडमिशन का मामला आया सामने, आईजीएमसी प्रशासन ने किया निष्कासित

More Stories
अवैध शराब पर कार्रवाई तेज, अप्रैल से अब तक 54,945 लीटर जब्त
शिमला ग्रामीण क्षेत्र NH 205 पर बनूटी चौक में तीन दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान
भाजपा नेता राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल रेप केस में गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती ने दुराचार का लगाया आरोप