December 16, 2025

अमेरिका में कोरोना विस्फोट : एक दिन में 15.22 लाख मामले आए सामने, फ्रांस पर नए वैरिएंट आई.एच.यू का हमला

एजेंसियां
जानकार सूत्रों के अनुसार एक दिन में कोरोना के सबसे बड़े विस्फोट के रूप में अमेरिका में मंगलवार को 15.22 लाख लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना है । कोविड 19 के इतिहास में कोविड19 से एक दिन में ग्रसितों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । जिससे अमेरिका में खलबली मच गई है । उधर ओमिक्रोन के बाद फ्रांस में कोरोना के नए वैरिएंट “आई.एच. यू” के सामने आने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि इस नए वैरिएंट में 46 म्यूटेशन है जो ओमिक्रोन म्यूटेशन से ज्यादा है । विशेषज्ञों के अनुसार “आई.एच.यू” वैरिएंट वैक्सीन को लेकर ज्यादा प्रतिरोधात्मक प्रक्रिया दिखता है, इसलिए इसके और अधिक खतरनाक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । चिंता का विषय यह है कि “आई.एच.यू” पर किसी टीके का असर नहीं होगा । फ्रांस में इसके 12 मामले सामने आए हैं ।