शिमला
आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष हरिंदर मेहता ने अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर संयुक्त सलाहकार समिति जेसीसी की बैठक कर विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा कर उचित मामलों को सरकार के समक्ष भेजे जाने के निर्णय का एलान किया है ।
मंगलवार को कमेटी हाल में एमएस डॉ राहुल राव की मौजूदगी में हुई महासंघ की बैठक में कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष हरेंद्र मेहता ने महासंघ कार्यालय के लिए स्थान की मांग के साथ सिक रूम का जीर्णोद्वार किए जाने व पार्किंग की समस्या को हल करने का आग्रह किया । जिस पर आइजीएमसी एम एस डॉ राहुल राव ने हामी भरते हुए कुछ समय इंतजार की बात कही ।
कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष हरेंद्र मेहता ने कहा कि सालों से बंद IGMC की वेल्फेयर सोसायटी को दुबारा शुरू किया जाएगा ।
इस अवसर पर IGMC कर्मचारी महासंघ उपाध्यक्ष भारतेंदु गुप्ता, अनिल शांडिल, भीष्म कुमार, मोहनलाल कशयप, सह सचिव रंजीत सिंह, मुख्य सलाहकार हरिप्रिया, कानूनी सलाहकार ब्रिज भूषण समेत कार्यकारिणी के तमाम सदस्य उपस्थित रहे ।

More Stories
AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर रचा इतिहास
चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, एमआरआई के लिए 28 करोड़ रुपये, कैथ लैब के लिए 12 करोड़ किए जारी : मुख्यमंत्री