December 16, 2025

IGMC लोक कल्याण समिति के सौजन्य से डॉ जनकराज ने दिव्यांग महिला को दान की वील चेयर

शिमला

मरीजों के हित्त में सदा अग्रसर रहने वाली आई.जी.एम.सी लोक कल्याण समिति के सौजन्य से आर्थिक तंग हाली से जूझ रही तहसील चौपाल निवासी एक दिव्यांग महिला वीना देवी को आईजीएमसी एम.एस डॉ जनकराज के हाथों वहील चेयर दानस्वरूप भेंट की गई ।