शिमला
आईजीएमसी वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक और सुरक्षाकर्मियों के बीच ‘जय हिंद” मामले पर उपजे विवाद के बीच आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ “अस्पताल प्रशासन” के पक्ष में उतर आया है । संघ ने IGMC एम.एस डॉ राहुल राव पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उनकी साफ छवि को खराब करने का प्रयास भर करार दिया है।
आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता और वरिष्ठ उपप्रधान कल्पना रचैक, महासचिव हनीश ठाकुर, उपप्रधान भारत गुप्ता, सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार, प्रेस सचिव सन्नी चौहान व उनकी समस्त कार्यकारिणी के सदस्य अनिल जीशटू, कपूर जीशटू, ब्रिज भूषण शर्मा, हातैदर चौहान, भवनैश कुमार, भीष्म, राजेश चौहान, राजन भीमटा, राजेश भारद्वाज, राजेश रोका, राजेश कश्यप, गिरीश महंत, वीरेंद्र घूनटा, प्रदीप वर्मा, कैलाश शर्मा, अरविंद डोगरा, सुशील, हरि प्रिया, विद्या दर मीरा चौहान, सुशीला नेगी और मंगला सूद ने संयुक्त बयान में सुरक्षाकर्मियों द्वारा आइजीएमसी एम.एस डॉ राहुल राव पर जय हिंद बोलने से रोके जाने के लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि आईजीएमसी सुरक्षा कर्मियों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वे सब निराधार है क्यूँ की इस तरह की भाषा का प्रयोग डॉ राहुल राव के द्वारा नहीं किया जा सकता। यह एक तरह से उनकी साफ छवि को ख़राब करने का प्रयास है क्यूँ कि उन्हें प्रशासनिक सेवाओं का बहुत बड़ा अनुभव है। वह मरीजों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कर्मचारियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को चाहिए था कि वह प्रशासन से बात करके आपस में बैठ कर इस मसले को सुलझाते। प्रेस और मीडिया मैं जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है यह अस्पताल का आंतरिक मामला था इस तरह की गलत फैमी को सुधारा जाता क्यूँ की Igmc हमारा एक परिवार है परिवार के झगड़े को परिवार में ही निपटाया जाता तो हम सब और मरीजों के हित में होता।
जहां तक बाई मैट्रिक हाजिरी की बात है यह आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 15/11/2022 को दिए गए हैं जो न केवल सुरक्षाकर्मियों पर बल्कि समय रहते समस्त कर्मचरियों पर लागू होगा।
इस पर नर्सिंग संघ के अध्यक्ष शीतल, महामंत्री ममता भारद्वाज और डाटा एंट्री ऑपरेट संघ के अध्यक्ष अरविंद पाल महामंत्री विनोद और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन लाल महामंत्री अनिल कुमार और उनकी कार्यकारिणी सदस्य अमर ठाकुर, रमेश शर्मा, रतन ठाकुर, नरेश कुमार, आत्मा राम शर्मा, हिम्मत ने इस खबर का खंडन किया है और उन्होंने भी आपत्ति जाहिर की।

More Stories
AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर रचा इतिहास
चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, एमआरआई के लिए 28 करोड़ रुपये, कैथ लैब के लिए 12 करोड़ किए जारी : मुख्यमंत्री