शिमला
आई.जी.एम.सी में एस.आर.लैब के बाहर रखा अस्पताल स्टोर और निजी लैब का सामान आज हर मरीज के साथ साथ यहाँ से गुजरने वाले हर शख्स के लिए भारी परेशानी का कारण बना । एक तरफ निजी लैब रुपये बनाने में मशगूल रही तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन बेफिक्र आँखें मूँदे रहा । अस्पताल के काउंटर 302 तक पहुँचकर अपने स्वास्थ्य इलाज की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया तक मरीज हो या तीमारदार हर किसी को रास्ते की तंगहाली के चलते भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । उधर अस्पताल प्रशासन और लैब मैनेजमेंट ने इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए कोई भी कदम उठाना आवश्यक नहीं समझा । अस्पताल की डिस्पेन्सरी तक पहुँचना भी हर किसी के लिए टेड़ी खीर रही।
हिमाचल सत्य न्यूज ने जब इस बाबत आईजीएमसी प्रशासन अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता के समक्ष 302 काउंटर को शिफ्ट किए जाने का जनता का मत रखा तो डॉ राहुल गुप्ता ने कहा कि अभी नए ओ.पी.डी ब्लॉक में सेंट्रल लैब एक ही छत के नीचे चलाए जाने की भावी योजना है, बाकी यदि सामान के चलते इस तरह कि असुविधा हुई है तो समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । हाल फिलहाल इलाज की चाह लिए अस्पताल पहुंचे मरीज और तीमारदार ऐसी अनेकों अव्यवस्थाओं से लड़कर और परेशान होकर घर लौटते हैं ।
More Stories
IGMC में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने वेतन भुगतान न होने पर किया रोष प्रदर्शन
आईजीएमसी सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ अमन के द्वारा पेट्रोलिंग बंद करने से बढ़े चोरी के मामले : बबलू
स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्स पर भर्ती 1844 कर्मचारियों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय