December 12, 2024

I.G.M.C में सफाईकर्मी ने कपड़े बदल रही महिला कर्मी का बनाया वीडियो, गिरफ्तार अस्पताल प्रशासन ने नोकरी से किया बर्खास्त

शिमला
आईजीएमसी शिमला में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मंगलवार को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बना लिया। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर मोबाईल कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354-C के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है।
वहीं आईजीएमसी एम.एस डॉ जनकराज ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी सफाईकर्मी को नोकरी से बर्खास्त कर दिया है । डॉ जनकराज ने कहा कि हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं एम.एस ने कहा कि हमारे सहकर्मियों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है ।