शिमला
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), शिमला इकाई का 14वां जिला सम्मेलन शनिवार 4 सितम्बर को रामपुर में शुरू हुआ। सम्मेलन का उदघाटन सीपीआईएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य और विधायक राकेश सिंघा ने किया। अपने उदघाटन भाषण में सिंघा ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा नीत की सरकारों की जन विरोधी नीतियों के चलते आम जनता गहरे संकट में है। देश भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बेरोज़गारी और महंगाई अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि इन नीतियों के कारण देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। अमीर और गरीब की खाई चौड़ी हुई है। देश की 97 प्रतिशत आबादी की आय घटी है और 3 प्रतिशत लोगों की आय में इज़ाफ़ा हुआ है। माकपा नेता ने कहा कि देश में 102 अरबपतियों की संख्या 2020 में बढ़कर 140 हो गई है। केन्द्र और प्रदेश की सरकारें इन 140 अरबपतियों को हमारे देश की संपत्ति बेच रही है। सार्वजनिक सेवाओं शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, रेलवे, हवाई सेवाओं से लेकर सड़क, संचार, वित्तीय संस्थानों तक को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। किसानों और मज़दूरों के हक में बने क़ानूनों को बदलकर पूंजीपतियों के हक में किया जा रहा है।
राकेश सिंघा ने ज़ोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार पूँजीवाद के साथ समझौता करके एक तरफ नवउदारवादी नीतियों को तेजी से लागू कर रही है तो दूसरी ओर साम्प्रदायिक एजेंडा चलाते हुए जनता को बांटने और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करके की साजिश कर रही है। सिंघा ने कहा कि सरकार का विरोध और प्रतिरोध करने वालों के नागरिक और मानवाधिकारों पर हमला किया जा रहा है। सिंघा ने कहा कि सीपीआईएम आने वाले समय में सरकार की किसान-मज़दूर विरोधी नीतियों और साम्प्रदायिक एजेंडे के खिलाफ संघर्ष को तेज करेगी और वाम जनवादी मोर्चा बनाकर इनका मुकाबला करेगी।
सम्मेलन में जिला सचिव संजय चौहान ने पिछले तीन सालों की रिपोर्ट पेश की। जिसमें जिला में पार्टी के कार्यों का लेखाजोखा रखा गया। रिपोर्ट में कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ जिला और प्रदेश की राजनैतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील है। सेब से लेकर सब्ज़ियों तक की मंडी में लागत से भी कम कीमत मिल रही है। चौहान ने कहा कि सरकार कोविड के दौरान प्रबंधन और संक्रमितों को सही चिकिसीय देखभाल सेवाएं देने में विफल रही।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप