चिंतपूर्णी से सटे शीतला मार्ग पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार से 631 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपित की पहचान गणेश दत्त निवासी धर्मशाल महंता खास वार्ड नंबर 2 तहसील अम्ब के रुप में हुई है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।
उन्होंने कहा कि आरोपित को शनिवार को अम्ब अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपित से पूछताछ करेगी कि चूरा पोस्त कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था। उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ पुलिस की जंग निरंतर जारी है। जिले में हर रोज पुलिस कोई न कोई नशे के केस पकड़ रही है। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि अवैध नशे का व्यापार करने वालों के बारे सहयोग करें। ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में जाने से बचाया जा सके।
More Stories
कुल्लू के आनी में निजी बस खाई में गिरी, चालक सहित 3 की मौत 39 घायल, जयराम ने IGMC पहुंच जाना घायलों का हाल
ममलीग में बादल फटने व भुस्खलन त्रासदी ने 7 की ली जान, सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा संवेदनाए की व्यक्त
शिमला: लालकोठी-डाउनडेल के करीब हुआ लैंडस्लाइड, दो की मौत तीन लापता चपेट में आए कई घर, एसएसबी, पुलिस द्वारा लोगों को निकालने का काम जारी