मंडी जिला के सुंदरनगर हलके के भोजपुर बाजार में देर रात एक निजी कॉलेज के प्रशिक्षु ने सहपाठी प्रशिक्षु के घर हमला कर उसकी दादी की हत्या कर दी। इस घटना में प्रशिक्षु युवती बाल बाल बच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
आरोपित युवक को साथ लगते घर के लेंटल पर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सूचना मिलने पर डीएसपी सुंदरनगर व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहां जांच के बाद उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपित कुनाल चटर्जी हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में बीडएस दि्तिय वर्ष का छात्र है। वह झारखंड के जिला सोनारी जमशेदपुर का रहने वाला है। कुनाल रात आठ बजे अपनी सहपाठी के घर में घुस गया था। उसने घर में लगे सीसीटीवी की तार काटने के बाद वारदात के समय बिजली की सप्लाई बंद कर दी थी। उसकी सहपाठी भी उस समय अपनी दादी परमजीत कौर के साथ घर पर थी। उसके स्वजन पंजाब गए हुए थे। आरोपित ने परमजीत कौर की गर्दन पर गैंती से वार किया था।

More Stories
अवैध शराब पर कार्रवाई तेज, अप्रैल से अब तक 54,945 लीटर जब्त
शिमला ग्रामीण क्षेत्र NH 205 पर बनूटी चौक में तीन दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान
भाजपा नेता राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल रेप केस में गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती ने दुराचार का लगाया आरोप