December 12, 2024

एनएसयूआइ का आरोप, विद्यार्थी परिषद और एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने गिराई विश्वविद्यालय की साख

Himachal University Dispute, एनएसयूआइ के प्रदेश राज्य सचिव रजत सिंह राणा ने कहा खुद को छात्रहित के लिए खड़ा रहने वाले संगठन बताने वाले एबीवीपी और एसएफआइ ने सरेआम लड़ाई झगड़े कर विश्वविद्यालय का नाम डुबाया है, यह अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि आजकल प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय के अंदर हो रही हैं। प्रदेश भर से छात्र आए हैं, उन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। विश्वविद्यालय परिसर में जो अहिंसा वातावरण, वामपंथी और भगवा गुंडों द्वारा फैलाया गया है। एनएसयूआइ इसका कड़ा विरोध करती है।

पूरी प्रक्रिया और वीडियो पुलिस के सामने है। इसलिए तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण वातावरण देने की प्रशासन के साथ सभी छात्र संगठनों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया पुलिस को ऐसे छात्र संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो सरेआम गुंडागर्दी करते हैं। यह गुंडागर्दी किसके इशारे पर हो रही है और किसकी शह में यह पनप रही है इसका भी खुलासा होना चाहिए।