मंडी
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की कंसा मैदान मैं प्रस्तावित हवाई अड्डे को लेकर प्रेम चौधरी की अध्यक्षता में सयुंक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सचिव नन्दलाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार के नए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुखु जी से मांग की जाएगी कि पिछली जयराम सरकार ने बिना विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व आर्थिक सर्वे किये बगेर एकतरफा फैसला लिया गया था और दूसरी तरफ इस परियोजना को आनन-फानन में विना पर्यावरण की मंजूरी हेतु इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लिनियर क्षेत्र घोषित करबाने की फ़िराक आगे बढ़ रही थी जबकि आज तक देश में कोई भी एअरपोर्ट नहीं बन पाए हे इसलिए प्रस्ताबित बल्ह एअरपोर्ट की अधिसूचना व अनुबंध को निरस्त किया जाये और बल्ह की उपजाऊ जमीन को बचाया जाये ।
प्रेम चौधरी ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे से 12000 जनसँख्या मुख्यता जिसमे दलित व पिछड़ा बर्ग शामिल हे , 2500 मकान, 400 करोड़ नकदी फसले(टमाटर,गोभी आदि)/कृषि उत्पादन, 300 व्यापारिक दुकाने, हजारों पशुधन व दूध उत्पादन ,15 सिंचाई व्यवस्था व पीने के पानी, टावर लाइन, बिजली ,सम्पर्क मार्ग, स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे, सरकारी व गेर सरकारी शिक्षण संस्थान,मन्दिर,गुरुद्वारा, डयोडा जंगल ब उसके सामुदायक अधिकार, लाखों छोटे-बड़े पेड़,कृषि उद्योग, कृषि मशीनरी आदि सब ख़तम हो जाएगी, भूमि के सर्कल रेट इतने कम हे की कोड़ियो के भाव में जमीन ले ली जाएगी अत: मांग की जाती हे कि हवाईअड्डे को गेर उपजाऊ जमीन पर बनाया जाये ।
हिमाचल किसान सभा जिला मंडी के उप प्रधान परस ने कहा कि हाल ही में जो सामाजिक सर्वे किया जा रहा हे उसमे जो प्रशन किसानों से पूछे जा रहे हे उनका बल्ह के किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक का बयोरा कतई मेल नहीं खाता और मांग की जाती हे की सर्वे की प्रश्नावली को स्थानीय आधार पर ब्यौरा लिया जाये ताकि जनता की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का सही मूल्यांकन किया जा सके ।
बैठक में बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति,जिसमे प्रधान, प्रेम चौधरी, सचिव, नन्द लाल वर्मा के इलावा, पूर्व उपप्रधान श्याम लाल, भवानी सिंह, हरीराम, पन्ना लाल, जगदीश, अमरसिंह वालिया, बलदेव चौधरी , कैप्टन प्रेमदास, नन्द लाल, हिमाचल किसान सभा जिला मंडी के उप प्रधान परस राम ब भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच के संयोजक जोगिन्दर वालिया ने हिस्सा लिया।

More Stories
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल
दो वर्ष में हिमाचल की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे, राजनीति में सच्चे जन-सेवक किसी से नहीं घबरातेः मुख्यमंत्री
सीएम ने 3835 कामगारों को प्रदान किए 14.17 करोड़ रुपये, आठ विभिन्न योजनाओं के तहत दी गई आर्थिक सहायता