December 16, 2025

नोफल संस्था ने संजौली के बंगाला कॉलोनी में जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को सर्दी के कपड़े किए वितरित

शिमला

नोफल एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने संजौली के बंगाला कॉलोनी में जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को सर्दी के कपड़े वितरित किए साथ ही बच्चों को पेस्ट्री भी खिलवाई। नोफल संस्था ने बंगाला कॉलोनी संजौली में पिछले दिनों इन्हीं बच्चों के साथ फ्री एकल विद्यालय शुरू किया है । संस्था के संचालक गुरमीत सिंह का कहना है कि संस्था सदैव जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती आ रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार से संस्था कार्य करती रहेंगी।