December 16, 2025

कांग्रेस वीरभद्र विकास मॉडल पर करेगी काम, जो कह दिया वो पत्थर की लकीर, ओपीएस होगी बहाल : विक्रमादित्य सिंह

शिमला

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में एक बार पुनः कांग्रेस की सरकार आएगी और कांग्रेस वीरभद्र के विकास मॉडल पर करेगी काम। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख वाले जुमले नहीं । कांग्रेस वीरभद्र विकास मॉडल पर काम करेगी,जो कह दिया वो पत्थर की लकीर,सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में ओपीएस की बहाली होगी ।