December 16, 2025

अवस्थी ने ग्राम पंचायत धुंदन के गांव बेमू बलेड़ा में नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण

अर्की
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने वीरवार को ग्राम पंचायत धुंदन के गांव बेमू बलेड़ा में नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर पंचायत प्रधान शकुंतला और उप प्रधान मदन लाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे । इस सौगात के लिए स्थानीय जनता ने भवन लोकार्पण पर विधायक अर्की संजय अवस्थी का धन्यवाद व्यक्त किया । इस दौरान विधायक संजय अवस्थी ने स्थानीय जन समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं को मौके पर ही अधिकारियों से बात करके उनका हल निकाला। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही विकास कार्यों को और अधिक गति दी जाएगी और विधानसभा का चहुमुखी विकास किया जाएगा । उन्होंने जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने की अपील की ।
इस उपलक्ष्य पर प्रधान धुंदन शकुंतला शर्मा, उप प्रधान मदन शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, सी डी बंसल, सोहन लाल, रोशन ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अर्की कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, डी पी शर्मा, रोशन ठाकुर,कृष्ण कंवर आदि मौजूद रहे ।