December 16, 2025

गोबिंद सागर झील हादसे की जांच के आदेश जारी, झील किनारे जाने पर प्रतिबंध

शिमला/उन्ना
बंगाणा के अंतर्गत अंदरौली में गोबिंद सागर झील में डूबने से हुई पंजाब के 7 युवकों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं तो वहीं झील किनारे जाने पर भी अब प्रतिबंध रहेगा। बरसात में झील के बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर ये आदेश जारी किए गए हैं । मामले पर एडीएम उन्ना एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।
उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब के 7 युवकों की झील में डूबने से मौत हो जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया। जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों, श्रद्धालुओं व जनमानस से मानसून सीजन में नदी, नालों व भूस्खलन वाले क्षेत्रों के नजदीक न जाने की अपील की है ।