December 16, 2025

डॉ सीता ठाकुर ने संभाला आईजीएमसी प्रिंसिपल पद का कार्यभार कहा मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का रहेगा प्रयास, IGMC व KNH की दूरी कम किए जाने का प्लान तैयार कर प्रक्रिया होगी आरम्भ

शिमला
डॉ सीता ठाकुर ने सोमवार को आइजीएमसी प्रिंसिपल पद का पदभार संभाल लिया। इस नई जिम्मेदारी को संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अधिकतर सेवाएं कमला नेहरू अस्पताल में दी हैं, इसलिए आइजीएमसी और कमला नेहरू अस्पताल दोनों अस्पतालों की तमाम समस्याओं से वाकिफ हूं। डॉ सीता ने कहा कि दोनों ही अस्पतालों पर मरीजों का हमेशा ही अतिरिक्त भार रहता है लेकिन ये नई बात नहीं है ऐसा केवल यहीं नहीं होता बल्कि, दिल्ली के एम्स व चंडीगढ़ के पीजीआई तक सभी बड़े अस्पतालों पर मरीजों का ज्यादा भार रहता ही है

उन्होंने कहा कि मेरा ये प्रयास रहेगा कि हर मरीज को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले और इसका सबसे अधिक ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आइजीएमसी व कमला नेहरू अस्पताल के बीच में काफी दूरी है । इस कारण मरीजों को कई सुविधाए उपलब्ध न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि केएनएच में ऐसे मरीज होते हैं, जिनको कार्डियोलॉजी से लेकर अन्य डिपार्टमेंट की सलाह लेनी होती है। ऐसे मरीजों को यहां लाना मुश्किल हो जाता है । इसलिए इन दोनों अस्पतालों की दूरी को कैसे कम किया जाए इसके लिए कोई प्लान तैयार कर इसका प्रोसेस शुरू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वहां पर कई सुविधाएं ऐसी चाहिए जो वहां पर नहीं है । उन्हें मुहैया कराने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।
नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉक्टर सीता ने कहा कि कोरोना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में कोरोना सबसे बड़ी चुनौती है । अस्पताल के मामले में ये और बड़ी हो जाती है, क्योंकि अस्पतालों में लोग भारी संख्या में अपने इलाज के लिए आते हैं। उन्हें शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाना एक बहुत बड़ी चुनौती हो जाता है। इसलिए सभी को अस्पताल आने के बाद मस्क का प्रयोग करना और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया जाएगा।
उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए इसके खात्मे के लिए मरीजों से अस्पताल प्रशासन और सरकार का सहयोग किए जाने की अपील की ।