शिमला/कुल्लू
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कुल्लू के सैंज के शैंशर में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर दुर्घटना में प्रभावित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस बस हादसे में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 13 सवारों की मौत हुई है जबकि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस हादसे में मृतक लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सड़क हादसे के मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के सैंज में हुए सड़क हादसे के बाद घटनास्थल का लिया जायजा, प्रभावित परिवारों को दी सांत्वनाएँ, हादसे के मैजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा को लेकर चिंतित : सावित्री ठाकुर
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध: शांतनु
मुख्यमंत्री ने किया विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ, कहा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में शरदोत्सव की उल्लेखनीय भूमिका