व्हाट्सएप पर सरकारी दस्तावेज भेजने पर लगी रोक, गोपनीय मीटिंग में नहीं ला सकेंगे स्मार्ट फोन,स्मार्ट वॉच

शिमला
गोपनीय सूचनाएं लीक होने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के आदेशों को हिमाचल में लागू कर दिया गया है। अब हिमाचल प्रदेश में सरकारी कामकाज में गोपनीयता बनाए रखे जाने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे साधनों पर सरकारी दस्तावेज भेजने पर रोक लगा दी गई है साथ ही सरकार आवर प्रशासन की गोपनीय बैठकों में स्मार्टफोन के साथ साथ स्मार्ट वॉच ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस की सीआईडी साइबर क्राइम यूनिट द्वारा तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए हैं ।
यदि इस सम्बन्ध में कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर वीआईपी मूवमेंट समेत ऐसी जानकारी साझा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
इस सम्बंध में हिमाचल साइबर क्राइम के एएसपी नरवीर सिंह के अनुसार इस संबंध में विभागों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश जारी किए गए हैं । एएसपी ने कहा कि इन एप के सर्वर को निजी विदेशी कंपनियों द्वारा संचालित किया जाता है,ऐसे में भारत विरोधी तत्वों की ओर से गोपनीय सूचनाओं का दुरुपयोग की संभावना कहीं अधिक बढ़ जाती हैं, इसको ध्यान में रखते हुए यह सख्ती अमल में लाई गई है।
यहां बता दें कि इन निर्देशों के बाद अब वर्चुअल बैठकों के लिए गूगल मीट और जूम जैसे ऍप्स का उपयोग करना भी प्रतिबंधिन्त रहेगा गोपनीय व सुरक्षा के मुद्दों वाली मीटिंग भी एलेक्सा और होमपाड के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी ।