उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों के चुनावी रण में भाजपा की जीत, पंजाब में आप के झाड़ू ने किया सब साफ

शिमला
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में उतर प्रदेश में भाजपा के योगी की ऐतिहासिक जीत समेत 4 राज्यों पर भाजपा का कब्जा रहा तो पंजाब के चुनावी रण में आप के झाड़ू की ऐतिहासिक जीत ने अन्य दलों को साफ कर दिया ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा कई कुल 403 सीटों में भाजपा ने 273, एस.पी ने 125,बीएसपी 1, कांग्रेस 2 और अन्य को 2 सीटें मिलीं।
पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी के झाड़ू ने सब कुछ साफ करते हुए भारी उलटफेर कर 92 सीटें जीती तो वहीं कांग्रेस 18, अकाली बसपा 4, भाजपा 2 पर सिमट गई व अन्य को 1 सीट हासिल हुई।
उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 सीटों में से भाजपा ने 47 कांग्रेस 19 जबकि अन्य ने 4 सीटों पर कब्जा किया।
मणिपुर विधानसभा की कुल 60 सीटों में भाजपा 31, कांग्रेस 4, एन पी एफ 5 व एनपीपी ने 8 सीटें जीतीं।
इसी तरह गोवा विधानसभा की कुल 40 सीटों में 20 भाजपा, कांग्रेस 11, एनजीपी 2 व अन्य को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा ।